गुरुवार, 22 अक्तूबर 2009

मलेशिया में प्रोफेसर रामचंद्रन सम्मानित

मलेशिया में प्रोफेसर रामचंद्रन सम्मानित
भारतीय मूल के प्रोफेसर सीपी रामचंद्रन को मलेशिया में शिक्षा, शोध और सामुदायिक सेवा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया है। रामचंद्रन को यूनिवर्सिटी सेनिस मलेशिया ने प्रोफेसर एमेरिटस बनाया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन से जुड़ने से पहले उन्होंने स्वास्थ्य क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण शोध किए थे। मलेशियाई समाचार पत्र ‘न्यू स्ट्रेट्स टाइम्स’ ने सोमवार को रामचंद्रन के हवाले से खबर प्रकाशित की है, जिसमें कहा गया कि विकासशील देशों के युवा वैज्ञानिकों के प्रशिक्षण के लिए उन्होंने मलेशिया में युवा वैज्ञानिकों के लिए शोध के क्षेत्र में प्रमुख मापदंड तैयार किए। पुरानी बीमारियों के इलाज के क्षेत्र में कई महत्वूर्ण शोध कर चुके 73 वर्षीय रामचंद्रन को विदेशों में भी सम्मानित किया जा चुका है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें