रविवार, 25 अक्तूबर 2009

ग्लोबल वॉर्मिंग की पहली ऑफिशल विस्थापित कम्युनिटी

देहरादून 25 अक्टूबर
पापुआ न्यू गिनी दुनिया
के नक्शे से जल्दी ही गायब हो जायेगा। क्योकि इस छोटे से मुल्क में कुछ ऐसा हो रहा है, जो
हम सबके लिए खतरे की बड़ी घंटी है। जिसे हमने अब भी नहीं सुना तो शायद बहुत देर हो जाएगी।

ऑस्ट्रेलिया के पास मौजूद इस देश का एक पूरा द्वीप डूबने वाला है। कार्टरेट्स नाम के इस आइलैंड की पूरी आबादी दुनिया में ऐसा पहला समुदाय बन गई है जिसे ग्लोबल वॉर्मिंग की वजह से अपना घर छोड़ना पड़ रहा है - यानी ग्लोबल वॉर्मिंग की पहली ऑफिशल विस्थापित कम्युनिटी। जिस टापू पर ये लोग रहते हैं वह 2015 तक पूरी तरह से समुद्र के आगोश में समा जाएगा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें