पशु प्रदर्शनी में गोपाल की गाय को मिला सर्वोत्तम पशु का स्थान
पंतनगर। 11 मार्च, 2011। पंतनगर विश्वविद्यालय में चल रहे चार-दिवसीय किसान मेले के तीसरे दिन आज पशुचिकित्सा एवं पशुपालन विज्ञान महाविद्यालय के प्रांगण में पशु प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें पशुपालकों ने अपने पशुओं का विभिन्न वर्गों में प्रदर्शन किया। इस पशु प्रदर्शनी में पंतनगर विश्वविद्यालय के प्रकाषन निदेषालय में कार्यरत श्री गोपाल सिंह नेगी पुत्र श्री नैन सिंह नेगी की दुधारू हालिस्टीन गाय को कार्यवाहक कुलपति, डा. जे. कुमार ने सर्वोत्तम पशु के रूप में रिबन पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पशुचिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता, डा. जी.के. सिंह; निदेषक प्रसार षिक्षा, डा. वाई.पी.एस. डबास; एवं चयन मण्डल के सदस्य भी उपस्थित थे। इस पशु प्रदर्शनी में कुल 43 प्रविष्टियाँ सम्मिलित थीं जिन्हें 9 वर्गों में प्रदर्षित किया गया था। जर्सी संकर बछिया वर्ग में आजाद की बछिया कोे प्रथम स्थान प्राप्त हुआ जबकि जर्सी संकर गाय वर्ग में प्यारे लाल की गाय प्रथम रही। हालिस्टीन बछिया वर्ग में राकेष चन्द्र जोषी की बछिया ने बाजी मारी तो हालिस्टीन दुधारू गाय वर्ग में गोपाल सिंह नेगी की ही गाय प्रथम रही। हालिस्टीन गाभिन गाय वर्ग में मुकेष की गाय प्रथम रही जबकि हालिस्टीन गोवत्स वर्ग में सुनील का गोवत्स प्रथम रहा। हालिस्टीन गाभिन बछिया वर्ग, हालिस्टीन गाय वर्ग तथा भैंस पडिया वर्ग में किसी भी पषु को प्रथम स्थान प्राप्त नहीं हुआ।
किसान मेले में आज भी बड़ी संख्या में किसानों का आना जारी रहा। मेले में विश्वविद्यालय के विभिन्न शोध केन्द्रों एवं विश्वविद्यालय फार्म तथा निजी कम्पनियों द्वारा लगाये गये स्टालों पर बीजों एवं पौधों की खरीद जारी रही। प्रकाशन निदेशालय, एटिक एवं आई.सी.ए.आर. के स्टॉलों पर किसानों एवं विद्यार्थियों ने पुस्तकों, किसान डायरी एवं सी.डी. का क्रय किया। मेले में रोटरी क्लब पंतनगर एवं पंजाब नेषनल बैंक पंतनगर के संयुक्त तत्वाधान में सरस्वती षिषु मंदिर, पंतनगर के छात्र-छात्राओं द्वारा ’पालीथीन हटाओ, पर्यावरण बचाओ‘ रैली निकाली गयी लिये हुए आगन्तुकों से पालीथीन के थैले लेकर बदले में कपड़े के थैले दिये गये। विश्वविद्यालय के परिवहन विभाग द्वारा पुराने टायरों की नीलामी की गयी। गांधी हाल में आयोजित विशेष व्याख्यान माला के अंतर्गत ‘ग्राम पंचायत स्तर पर परिवार सहयोगी कार्यक्रमों का प्रबन्धन एवं संचालन’ विषय पर डा. आभा अहूजा ने महत्वपूर्ण जानकारी किसानों को दी तथा किसान गोष्ठी में किसानों की खेती से सम्बन्धित विभिन्न समस्याओं का विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों ने समाधान बताया। रात्रि में गांधी हाल में किसानों के मनोरंजन हेतु सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। कल मेले का अन्तिम दिन है जिसमें अपराह्न में गांधी हाल में समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा।
किसान मेले में कृषि मंत्री करेंगे पुरस्कार प्रदान
पंतनगर। 11 मार्च, 2011। पंतनगर विश्वविद्यालय में चल रहे चार-दिवसीय किसान मेले के समापन के अवसर पर कल उत्तराखण्ड के कृषि मंत्री, श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत विभिन्न विजेताओं को पुरस्कार प्रदान करेंगे। गांधी हाल में आयोजित होने वाले समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में श्री रावत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे। इस अवसर पर वे किसान मेले में चार दिनों में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं यथा उद्यान प्रदर्षनी एवं प्रतियोगिता, पषु प्रदर्षनी एवं प्रतियोगिता तथा जुताई प्रतियोगिता में विभिन्न स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान करेंगे। साथ ही मेले में लगाये गये विभिन्न वर्गों के स्टॉलों को भी उनके प्रदर्षन व बिक्री के आधार पर पुरस्कृत किया जायेगा। समापन समारोह सायं 3.00 बजे से आयोजित होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें